भाकृअनुप-केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान

कृषि विज्ञान केंद्र

कृषि विज्ञान केन्द्र, पंचमहल
गोधरा वडोदरा, राजमार्ग, वेजलपुर-389 340 (गोधरा), गुजरात


कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थाकपना भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली ने केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर के प्रशासनिक नियंत्रण में दिनांक 01/10/2005 को की थी।

उद्देश्य

  1. अनुशंसित प्रौद्योगिकी को स्थान विशेष हेतु टिकाऊ प्रौद्योगिकी बनाने के लिए परिष्कृत एवं परीक्षण के लिए "खेत परीक्षण" का संचालन करना।
  2. विभिन्न फसलों के उत्पादकता आंकड़े लेने एवं प्रतिक्रियाएं एकत्रित करने के लिए अग्रिम पंक्ति प्रदर्शनों का आयोजन करना ।
  3. किसानों, कृषक महिलाओं एवं ग्रामीण युवाओं को खेतों पर अधिक उत्पादन लेने और स्व-रोजगार अवसर उत्पृन्न करने के लिए "करके सीखने" पर बल देने हेतु लघु और दीर्घ अवधि कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को संचालित करना।
  4. विस्तार कर्मियों को कृषि और संबद्ध क्षेत्र में हुए प्रगामी अनुसंधान के बारे में अद्यतन जानकारी देने के लिए नियमित आधार पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना।.
  5. कृषि विज्ञान केन्द्र , जिले के किसानों और विस्तार कर्मियों के लिए कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के ज्ञान संसाधन का केंद्र है।

कृषि विज्ञान केन्द्र के पास उपलब्धि भूमि : 20 हेक्टेयर


क्र.सं. विवरण क्षेत्रफल (हेक्टे. में)
1. भवन क्षेत्र 04
2. प्रदर्शन इकाई क्षेत्र 04 ha.(इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए)
3. फसलें 16 ha.(फार्म विकास के लिए)
4. बाग/कृषि वानिकी
5. अन्य
न्यूज़
Important Links